गला रेत कर युवक की हत्या फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने किया निरीक्षण शव पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
*मिर्जामुराद/-* गला रेत कर युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है,सूचना पाकर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।दूसरी तरफ,क्षेत्र में यह चर्चा हो रही थी कि पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को नहीं बुलाया था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर) स्थित भुवालपुर माइनर के समीप बदमाशों द्वारा 27 वर्षीय एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम को बिना बुलाए ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दो घंटे बाद घटनास्थल को बैरकेटिंग कर उच्चाधिकारियों को सूचना दिया।सूचना पर पहुंचे एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच घटनास्थल पर गिरे खून का सेम्पल ले जांच पड़ताल में जुटी रही।खबर लिखे जानें तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।मृतक काला रंग का जींस पैंट और ऑरेंज रंग का टी-शर्ट पहने हल्की दाढ़ी रखे हुए है।
