वाराणसी कचहरी स्थित राजश्री स्वीट की वजह से लगा जाम !स्थानीय कैंट थाना कचहरी पुलिस चौकी मूकदर्शक
वाराणसी। दीपावली पर जिला जाम के झाम से जूझ रहा है। वहीं कोढ़ में खाज यह कि सबसे व्यस्त चौराहा कचहरी के पास स्थित मिठाई की दुकान राजश्री स्वीट हाउस की वजह से भयंकर जाम की चपेट में है। गौरतलब है इस दुकान के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था नही है। ऊपर से पटरी पर अतिक्रमण है। इसकी तमाम खामियों का खामियाजा कचहरी से अर्दली बाजार जाने वाले राहगीरों और रहवासियों को झेलना पड़ रहा है। मगर मामूली बात पर ठेले खुमचे पर डंडा फटकने वाली पुलिस प्रशासन राजश्री के अतिक्रमण पर चुप्पी साध लेती है।
.jpeg)