नववर्ष से पहले वाराणसी कैंट में अचानक बढ़ी पुलिस हलचल, होटल–क्लबों में चला सख़्त चेकिंग अभियान

 वाराणसी।नववर्ष 2026 के आगमन से ठीक पहले वाराणसी कैंट क्षेत्र में पुलिस की अचानक बढ़ी गतिविधियों ने सभी का ध्यान खींच लिया।

थाना कैंट क्षेत्र के होटलों, रेस्टोरेंटों और क्लबों में देर शाम उस वक्त हलचल मच गई, जब एसीपी कैंट के नेतृत्व में थाना कैंट पुलिस बल और डॉग स्क्वाड के साथ सघन भ्रमण और निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक-एक कर प्रमुख होटल, क्लब और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। प्रबंधन से सीधे संवाद करते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि यदि नववर्ष के कार्यक्रमों के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था, शोर-शराबा, नियमों का उल्लंघन या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ हुआ, तो उसकी पूरी जवाबदेही संबंधित प्रबंधकों की होगी।अभियान के तहत हर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ड्यूटी तय कर दी गई है।


सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए पैदल गश्त बढ़ाई गई है, संदिग्धों पर नजर रखने के लिए डॉग स्क्वाड को सक्रिय किया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि तय समय सीमा, डीजे की ध्वनि सीमा और भीड़ नियंत्रण के सभी नियमों का सख़्ती से पालन किया जाए।

थाना कैंट प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य साफ है—नववर्ष का जश्न शांतिपूर्ण माहौल में हो और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की आशंका को पहले ही खत्म किया जाए। पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दे दिया है कि हुड़दंग, नशाखोरी या कानून तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस की इस मुस्तैदी के बाद कैंट क्षेत्र पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि शहरवासी बिना किसी डर के नववर्ष का स्वागत कर सकें।

#Varanasi#VaranasiCantt#NewYearAlert#UPPolice#PoliceChecking#HotelChecking#ClubChecking#NewYearSecurity#BreakingNews#HindiNews#VaranasiNews#UPNews#LawAndOrder#NewYear2025

वाराणसी कैंट पुलिस चेकिंग ववर्ष से पहले पुलिस अलर्ट

होटल क्लब में सख़्त चेकिंग

वाराणसी न्यू ईयर सुरक्षा

यूपी पुलिस चेकिंग अभियान

वाराणसी होटल जांच

न्यू ईयर से पहले सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी कैंट ब्रेकिंग न्यूज़

होटल क्लब पुलिस कार्रवाई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने