राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
वाराणसी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद लगातार पत्रकारों और पीड़ित आम जनता की आवाज को मजबूती से उठाती आ रही है। संगठन का स्पष्ट उद्देश्य है कि किसी भी पत्रकार या आम नागरिक के साथ अन्याय न होने पाए और हर स्तर पर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तत्परता से कार्य किया जाए। इसी क्रम में परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक देवेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें संरक्षक ए.पी. सिंह (सुप्रीम कोर्ट महाधिवक्ता), प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की मौजूदगी में अहम निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से आदर्श श्रीवास्तव, सह प्रदेश ब्यूरो हेड (एम.डी. न्यूज़), को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का वाराणसी मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति को संगठन के विस्तार और मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
आदर्श श्रीवास्तव का वक्तव्य :
नई जिम्मेदारी मिलने पर आदर्श श्रीवास्तव ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, वह उसके लिए सदैव कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल के पत्रकारों की समस्याओं को शीघ्रता से संगठन के उच्च स्तर तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही वे अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा जल्द ही वाराणसी मंडल की नई कमेटी का गठन किया जाएगा।
आदर्श श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने की खबर मिलते ही जिले और मंडल के पत्रकारों में हर्ष का माहौल देखा गया। पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन वाराणसी मंडल में और अधिक सक्रिय व प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
