महावीर मंदिर से अर्दली बाजार तक चीखती रही सड़कें! फॉर्च्यूनर की विंडशील्ड चकनाचूर, टायर के नीचे फंसी बाइक... आखिर क्या थी इस दुश्मनी की वजह?

वाराणसी। बनारस की गलियों में शनिवार की शाम एक ऐसी 'तस्वीर' सामने आई जिसने कानून-व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं तार-तार कर दिया। 

थानाध्यक्ष कैंट शिवाकांत मिश्र 

 दिनांक 27.12.2025 को समय लगभग 4 बजे यूपी कॉलेज गेट के पास एक मामूली टक्कर ने ऐसा हिंसक रूप लिया कि देखने वाले दंग रह गए।सड़क पर बाइक के परखच्चे, कार के टूटे शीशे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक सफ़ेद फॉर्च्यूनर (UP 65 FR 1559) का अगला शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। कार के अगले टायर के नीचे एक हीरो स्ट्रीम बाइक (UP 65 EL 4610) इस कदर फंसी हुई थी कि वह गाड़ी का ही हिस्सा लग रही थी। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद कार चालक ने बाइक सवार आशुतोष (पुत्र कुंवर सिंह प्रताप, निवासी चौबेपुर) को डराने या नुकसान पहुँचाने की नीयत से बाइक को महावीर मंदिर से अर्दली बाजार चौकी तक घसीटा।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैंट शिवाकांत मिश्र भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। वीडियो में इंस्पेक्टर मिश्र खुद माइक संभालकर भीड़ को पीछे हटाते और स्थिति को काबू करते दिख रहे हैं। पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलवाई ताकि गाड़ी के नीचे दबी उस बाइक को बाहर निकाला जा सके जो अब लोहे के ढेर में तब्दील हो चुकी थी।


 थाने पहुँचने पर पता चला कि दोनों पक्षों के चालक छात्र हैं। जहाँ कुछ देर पहले सड़क पर मौत का तांडव दिख रहा था, वहीं थाने के अंदर परिजनों की मौजूदगी में आपसी सुलह हो गई। किसी को गंभीर चोट न आने और भविष्य को देखते हुए कोई कानूनी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। फिलहाल दोनों गाड़ियाँ थाने में खड़ी हैं और इलाके में शांति है।


Keywords: Varanasi News, Fortuner Drags Bike, Road Rage Varanasi, Cantt Police Varanasi, Shivakant Mishra Inspector, UP College Incident. #Varanasi #RoadRage #ViralVideo #UPPolice #BreakingNews #Kashi #SafeDriving #VaranasiPolice

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने