लालपुर पांडेयपुर की शबीना फातमा ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
विक्की मध्यानी
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर रमदत्तपुर निवासी शबीना फातमा अपने नाबालिक बच्चों संग आधी रात से पति की तलाश में दर-दर भटक रही है। पीड़िता ने बताया कि रात करीब 1 बजे कुछ अज्ञात युवक शादी वर्दी में, जिनके साथ एक-दो वर्दीधारी भी थे, घर का दरवाजा पीटने लगे।
दरवाजा खुलने पर उन्होंने उसके देवर बरकत अली के बारे में पूछताछ की। इस दौरान शबीना का पति इरशाद अली, जो टोटो चालक है, खाना खाकर सो रहे थे। जब देवर नहीं मिला तो युवक जबरन उसके पति को उठा ले गए और किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी।
सुबह जब शबीना लालपुर चौकी पहुंची तो वहां भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। उल्टा यह कह दिया गया कि "पति को छुड़ाना है तो देवर को लेकर आओ।" पीड़िता ने बताया कि देवर का फोन भी बंद है, जिससे वह बेहद डरी और परेशान है।
शबीना का कहना है कि अगर किसी मामले में उसका देवर आरोपी है तो उसे तलाश कर पकड़ा जाए, लेकिन उसके निर्दोष पति को छोड़ दिया जाए। न्याय की आस में पीड़ित महिला बच्चों सहित अपर पुलिस उपायुक्त के कार्यालय पहुंची और अब तक वहीं इंतजार कर रही है।
