वाराणसी में 'आई लव मोहम्मद' जुलूस निकालने पर बवाल: साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 8 गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के थाना सिगरा चौकी लल्लापुरा क्षेत्र में बिना अनुमति के "आई लव मोहम्मद" लिखे पोस्टर/बैनर और डीजे के साथ जुलूस निकालने,



और कथित तौर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने 08 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 07 बालिग और एक बाल अपचारी शामिल है।


घटना का विवरण

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, यह घटना 22 सितंबर, 2025 की है। लल्लापुरा चौकी क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि मुस्लिम समुदाय के लगभग 15-20 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना किसी अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा है।


जुलूस में "I LOVE MOHAMMAD" लिखा हुआ बैनर/पोस्टर था और डीजे बजाया जा रहा था।जुलूस के कारण आवागमन बाधित हुआ, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हुई।पुलिस का कहना है कि इस कृत्य से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त हो गया, और यह नई परंपरा की शुरुआत कर दूसरे समुदाय पर वर्चस्व कायम करने के इरादे से किया गया।


पुलिस ने 22.09.2025 को घटना का फुटेज और वीडियो भी प्राप्त किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जुलूस में शामिल लोगों ने जानबूझकर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में विवाद उत्पन्न हो सके।


पुलिस कार्रवाई

इस घटना के संबंध में थाना सिगरा पर मु0अ0स0 - 0366/2025 धारा 299/196 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त काशी जोन और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 सितंबर, 2025 को 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए बालिग अभियुक्तों के नाम हैं:सहाबुद्दीन अंसारी (30)स्वालेह अंसारी (24)साहिल जमाल (26)सरफराज अहमद (22)वसीम (30)इश्तियाक अहमद (27)मोहम्मद इमरान अंसारी (22)इसके अतिरिक्त, एक बाल अपचारी (करीब 17 वर्ष) को भी शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो अदद साउण्ड ब्लूतूथ भी बरामद किए हैं। थाना सिगरा पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।सराहनीय कार्य करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा संजय कुमार मिश्र और चौकी प्रभारी लल्लापुरा प्रशांत शिवहरे के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल विकास कुमार शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने