एस आई योगेन्द्र प्रताप सिंह और सिपाही अनुज कुमार के प्रयास ने बिछड़े लोगो को मिलवाया
वाराणसी। काशी दर्शन के लिए आईं पटना जिले की वृद्ध महिला अपनी पोती से बिछड़ गईं। घटना गोदौलिया क्षेत्र की है। कुसुम देवी पत्नी नगीना चौधरी, निवासी काज़िमुहल्ला थाना मनेर, पटना अपनी पोती वीणा के साथ दर्शन करने आई थीं। दर्शन के दौरान वह पोती से अलग हो गईं और काफी परेशान होकर थाना दशाश्वमेध पहुंचीं।
कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। इसी बीच थाना में तैनात कांस्टेबल अनुज कुमार ने बुद्धिमानी और तत्परता दिखाते हुए गूगल से उनके गांव के आसपास की दुकानों को खोजा और संपर्क साधा। वहां से उनके घर का मोबाइल नंबर प्राप्त कर पोती का नंबर हासिल किया गया। इसके बाद फोन पर संपर्क कर पुलिस ने दादी और पोती को मिलवाया।
एस आई योगेन्द्र प्रताप सिंह की इस त्वरित कार्रवाई और अनुज कुमार के प्रयास की स्थानीय लोगों ने काफ़ी सराहना की।
