देवरिया दर्जनों गरीबो का आशियाना दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उजाड़ा
न्याय के लिए भटक रहे गरीब ग्रामीण
देवरिया जनपद के मथुरा छपरा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से ग्रामीण परेशान जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा गाँव बंजर और डीह की भूमि पर बसा हुआ है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चुनावी द्वेष की भावना से अपने खास लोगों को छोड़ हम लोगों को पड़ताड़ित कर उजाड़ रहे हैं और परेशान कर रहे हैं
द्वेष की भावना से हम लोगों का आशियाना उजाड़ कर पंचायत भवन बना रहे हैं वही पंचायत भवन बनाने के लिए सुरक्षित और उचित जमीन खाली पड़ी हूई हैं
यह जो पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा हैं यह भूमि गंडक नदी के भुखलन में हैं जो बरसात के तीन माह तक जल से भरा रहता हैं ग्रामीणों का कहना हैं की इस गाँव में कभी खुली बैठक नहीं हूई हैं इस गाँव का कौन प्रधान हैं
किसी को पता नहीं फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव बना कर सरकारी धन का बन्दर बाट किया जा रहा हैं और ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा हैं अधिकारीयों द्वारा अगर स्थलीय जांच की जाये तो प्रधान और अन्य अधिकारियो पर कार्यवाही हो सकती हैं
