वाराणसी: महिला के साथ सूदखोरों का अत्याचार ! जानिए क्या किया सूदखोरों ने

 मकबूल आलम रोड पर सूदखोरों का आतंक: महिला के घर में घुसकर की मारपीट



वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थानांतर्गत मकबूल आलम रोड   के पास आवासीय कॉलोनी में एक विधवा महिला व उनकी बेटी के साथ सूदखोरों ने घर मे घुसकर मारपीट की। 


यह घटना एक गंभीर सूदखोरी के मामले को दर्शाती है, जिसमें एक महिला, सरोज पाण्डेय, ने चार साल पहले अपने पिता के इलाज के लिए नीलम और शशांक केशरी से पांच लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। अब तक वह लगभग 12 लाख रुपये चुका चुकी हैं, लेकिन फिर भी नीलम और शशांक द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है। आज इन दोनों ने सरोज के घर जाकर गाली-गलौज की और मारपीट भी की। सरोज पाण्डेय ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है।


इस प्रकार के सूदखोरों का आतंक समाज में गंभीर समस्या उत्पन्न कर रहा है, और पुलिस को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने