बक्सर जिला क्रियान्वयन समिति के बैठक के निमित्त नगर विकास मंत्री जिला प्रभारी मंत्री बक्सर के आगमन के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पूनम रविदास, इंग्लिश पाठक, निर्भय राय ने माननीय प्रभारी मंत्री को जिले के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को पूरा करने के लिए संयुक्त रूप से एक ज्ञापन सोपा जिसमें 1.बक्सर जिला में सिवरेज व्यवस्था एवं जल जमाव की व्यवस्था। 2. नगर भवन के मरमत एवं सौंदर्यीकरण 3. बक्सर शहर में पेयजल की व्यवस्था एवं पाइपलाइन एवं चारमीनार का कार्य 4. बक्सर शहर में स्थल चयन कर पार्क निर्माण की व्यवस्था 5. नवानगर प्रखंड के डुमरांव कैनाल पर भटौली समतखोरा के सामने नहर पर पुल निर्माण, वासुदेव केसठ रोड से गोविंदपुर तक ग्रामीण सड़क, नवानगर ठाकुरबारी PWD रोड भाया रणवीर पुर रिपेयर, आथर से पत्तरकोना रोड निर्माण,पतरकोना से बेलहरी रोड,केसठ सोनवर्षा से डिहरा, खंडरीचा नहर पुल से बेलहरी पुल तक पथ निर्माण,तेतरहर लिंक रोड से परडीया महावीर मंदिर सहित पुरब टोला तक, प्रधानमंत्री सड़क योजना से नावानगर से खविरपुर ,भटौली कुकुरभुंका सिवान होते हुए केसठ तक सडक निर्माण तथा पुराना भोजपुर से आशा पडरी , सिमरी, बलिहार, दुल्लाहपुर, सोनबरसा तक सड़क की दोहरीकरण कार्य। ज्ञापन लेने के पश्चात् माननीय मंत्री ने समाहरणालय कक्ष में आयोजित बीससुत्री की बैठक में भाग लिया।
उक्त मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बक्सर उपस्थित रहे।
उमाशंकर राय
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा बक्सर।