यह देखने में आ रहा है कि मेरे क्षेत्र में SDO वर्कशॉप के पद तैनात इंजी० मोहम्मद नय्यर अनवर जान-बूझकर हमारे
पर्वों और त्यौहारों पर गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने पर उन्हें बदलने में हीला-हवाली करते हैं। क्षेत्र के कुछ कुख्यात दलालों के
साथ उनकी मिली भगत है और इसके चलते वह भाजपा सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं की छवि खराब करने के खेल में जुटे
हुए हैं।
अभी हाल ही में देवरिया के विकासखंड गौरीबाजार के कर्माजीतपुर गांव में ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसकी समय से
सूचना दिए जाने के बावजूद कई दिनों तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जब इस खेल की जांच कराई गई तो पता चला कि
कुख्यात दलालों के साथ मिलकर इंजी० नय्यर अनवर जानबूझकर हीला हवाली कर रहे थे, ताकि आम जन में भाजपा सरकार व
भाजपा कार्यकर्ताओं की छवि ख़राब हो सके।
ऐसे में इस मानसिकता के SDO वर्कशॉप को तत्काल यहाँ से हटाया जाना उचित रहेगा। साथ ही यह भी अपेक्षा है कि
इस भ्रष्ट अधिकारी को निलंबित कर आय व सम्पत्ति की जाच कराई जाय ।
धन्यवाद।
डॉ० शलभ मणि त्रिपाठी
विधायक
337
- देवरिया सदर
