वाराणसी। मकर संक्रांति के पर्व पर आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों के साथ उड़ने वाला 'चाइनीज मांझा' अब इंसानी जिंदगी के लिए काल नहीं बन पाएगा।
![]() |
| सावधान! बनारस की छतों पर अब 'ड्रोन' वाली पुलिस का पहरा 🚨 |
पुलिस आयुक्त के कड़े निर्देशों के अनुपालन में, थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक (SHO) शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को नदेसर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुए ड्रोन के जरिए उन इलाकों का सर्वे किया जहाँ भारी संख्या में पतंगबाजी होती है।
ड्रोन से 'आसमानी' निगरानी और चेतावनी
रविवार की शाम कैंट पुलिस की टीम नदेसर स्थित नगर निगम कार्यालय की छत पर पहुँची। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की मौजूदगी में ड्रोन उड़ाकर आसपास की छतों और गलियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को चिह्नित करना है जो प्रतिबंधित और जानलेवा चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक घोषणा (एलाउंसमेंट) कर आमजन को चेतावनी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित मांझे का उपयोग करते हुए पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध न केवल अभियोग पंजीकृत किया जाएगा, बल्कि कड़ी दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
जानलेवा है चाइनीज मांझा: एक अपील
अभियान के दौरान इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई राहगीरों के गले कटने और गंभीर रूप से घायल होने की दुखद घटनाएं सामने आई हैं। यह मांझा न केवल इंसानों बल्कि बेजुबान पक्षियों के लिए भी साक्षात मृत्यु का जाल है।
गुप्त सूचना देने के लिए हेल्पलाइन जारी
कैंट पुलिस ने इस खतरे को जड़ से मिटाने के लिए जनता से सहयोग मांगा है।
सूचना दें: यदि आपके क्षेत्र में कोई चाइनीज मांझा बेच रहा है या उसका भंडार किए हुए है, तो तत्काल मोबाइल नंबर 9454404379 पर सूचित करें।
गोपनीयता: पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा
समाचार, थाना कैंट पुलिस, इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा, चाइनीज मांझा प्रतिबंध, ड्रोन सर्वे वाराणसी, मकर संक्रांति सुरक्षा, वाराणसी पुलिस अलर्ट।
वाराणसी के स्थानीय निवासी, पतंगबाजी के शौकीन, और सुरक्षा एजेंसियां।
खबर में इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के सक्रिय नेतृत्व और तकनीक (ड्रोन) के इस्तेमाल को प्रमुखता दी गई है, जिससे प्रशासन की मुस्तैदी का संदेश स्पष्ट जाता है।
#VaranasiPolice #CantPolice #VaranasiNews #DroneSurvey #StopChineseManjha #ShivakantMishra #MakarSankranti2024
