न्यूनतम 16,000 से 18,000 रुपये मानदेय की घोषणा का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव ने किया स्वागत

 संविदा कर्मचारियों को मानदेय बढ़ाये जाने व फ्री इलाज किए जाने की घोषणा का स्वागत किया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव

वाराणसी 21 फरवरी 2025।उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हर महीने न्यूनतम 16,000 से 18,000 रुपये का मानदेय दिए जाने की घोषणा का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे लाखों संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को काफी वित्तीय राहत मिलेगी लेकिन रिक्त पदो पर पारदर्शी भर्ती किये जाने हेतु आउटसोर्सिंग भर्ती निगम बनाये जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि सर्वप्रथम जो संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारी विभिन्न विभागो में कार्य कर रहे हैं उनको रिक्त पदों पर नियमित किया जाय और बाकी शेष पदों पर जैसे आंगनबाड़ी, रसोईया, काशी विश्वनाथ धाम में कार्यरत कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए नियमित भर्ती किया जाय क्योंकि अभी भी लाखों रिक्तियां रिक्त पड़ी हुई है, इसलिए निगम बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।सरकार द्वारा जनआरोग्य आयुष्मान कार्ड के तहत कर्मचारियों और उनके परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज इलाज की व्यवस्था दिये जाने की घोषणा पर कहा कि वर्तमान समय में जो कैशलेश व्यवस्था राज्य कर्मचारियों को दी जा रही है वह नाम मात्र है उससे बहुत राहत नहीं मिल पा रही है इसलिए उसकी जगह सभी प्रकार के राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को प्रदेश के अन्दर या बाहर, केन्द्रीय /राज्य के अस्पताल चाहे सरकारी हो या प्राइवेट पूर्णतया कैशलेश इलाज किए जाने की व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद विगत कई वर्षों से यह मांग कर रहा है जो आज तक आपेक्षित है।


शशिकान्त श्रीवास्तव 

जिलाध्यक्ष 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने